भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उम्र इंकार की दीवार से सर फोड़ती है / 'साक़ी' फ़ारुक़ी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:17, 17 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='साक़ी' फ़ारुक़ी }} {{KKCatGhazal}} <poem> उम्र इ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उम्र इंकार की दीवार से सर फोड़ती है
रंज ये है उसे आया न सलीक़ा अपना

एक दिन रात के असरार खुलेंगे हम पर
शक की बौछार से छलनी हुआ सीना अपना

ख़ुर्द-बीनों से कई दाग़ छुपाए अपने
ग़म-गुसारों ने कोई भेद न पाया अपना

अपनी खोई हुई आवाज़ रसाई माँगे
जाने से उलझा है कोई नग़मा रसीला अपना

नींद वो रेत की दीवार के मिस्मार हुई
अपनी आंखों में छुपा रक्खा है सहरा अपना

ज़िंदगी एक गुज़रत हुई परछाईं है
आईना देखता रहता है तमाशा अपना

बर्ग-ए-आवाज़ के मानिंद उड़ेंगे ये पहाड़
ग़र्क़ हो जाएगा पानी में ज़जीरा अपना

ख़्वाब देखा था के हम होंगे बिछड़ने वाले
मुंहदिम हो गए पर ख़्वाब न टूटा अपना

चाँद की तरह कई दाग़ हैं पेशानी पर
मौत के सामने महताब है चेहरा अपना