भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेग़ खींचे हुए खड़ा क्या है / सलमान अख़्तर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:44, 17 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सलमान अख़्तर }} {{KKCatGhazal}} <poem> तेग़ खींच...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेग़ खींचे हुए खड़ा क्या है
पूछ मुझ से मेरी सज़ा क्या है

ज़िंदगी इस क़दर कठिन क्यूँ है
आदमी की भला ख़ता क्या है

जिस्म तू भी है जिस्म मैं भी हूँ
रूह इक वहम के सिवा क्या है

आज भी कल का मुंतज़िर हूँ मैं
आज के रोज़ में नया क्या है

आइए बैठ कर शराब पिएँ
गो के इस का भी फायदा क्या है