भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मावरा / 'वहीद' अख़्तर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:31, 20 अगस्त 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राह चलते हुए इक मोड़ पे दूर अज़ उम्मीद
आँख झपकी तो मिरे सामने वो शोख़ परी पैकर था

मेरे पहलू से वो गुज़रा मगर इस तरह कि चेहरे पे था हाथ
एक मीठी सी ख़लिश छोड़ गई दिल में ये जाँ-सोज़ अदा

मावराई साये जल्वा जो गुरेज़ाँ है मिरी नज़रों से
मेरी बाँहों की हरारत में कभी शम्अ के मानिंद पिघल जाता था

क़ुर्ब की आँच से ये पैकर-ए-नूर
इश्क़ की आतिश-ए-सय्याल में ढल जाता था

एक शोला सा रग ओ पै में मचल जाता था
ये कोई दश्त-ए-तसव्वुर का हसीं मोड़ न था

जहाँ रम-दीदा ग़ज़ालान-ए-तख़य्युल ने उसे देखा हो
ये कोई ख़्वाब-ए-दिल-आवेज़ न था

मोड़ ओझल हुआ नज़रों से तो फिर राह वही लोग वही
सिर्फ़ वो चेहरा वो आँखें वो ख़त-ओ-ख़ाल न थे

जिन से बढ़ कर कोई नज़रों का शनासा भी नहीं
हाए वो लम्हा-ए-पराँ वो दिल-आवेज़ अदा

यूँ मिले जैसे कभी मैं ने उन्हें देखना चाहा भी नहीं
है रिवायत कि ख़ुदावंद-ए-ख़ुदायाँ-ए-जहाँ

अपनी रवियत से मुशर्रफ़ यूँ ही फ़रमाता है उन बंदो को
जो उस की लगन में शब ओ रोज़

हम्द ओ तस्बीह ओ सना और मुनाजात ओ दुआ करते हैं
सिर्फ़ इक दीद की हसरत में जिया करते हैं

आँखों में काट दिया करते हैं रात
तब किसी लम्हे में वो ज़ात-ए-मनज़्ज़ह कि जो है ख़ातमा-ए-जुमला-सिफ़ात

शोला-ए-हुस्न-ए-अज़ल रूह-ए-जहाँ जान ए हयात
सुब्ह के नूर मानिंद निगाहों को मुनव्वर करता

अर्श से फ़र्श पे करता है नुज़ूल
और इसी लम्हा वो बद-बख़्त वो मर्ताज़ी-ए-तस्बीह-ओ-रूकु-ओ-सज्दा

नश्शा-ए-तिश्नगी-ए-दीद से चूर
ख़ानक़ाहों के किसी गोशे में सो जाते हैं

जिस तरह हसरत-ए-दीदार में इक उम्र गुज़ारी ही नहीं
आरती जैसे कभी उस की निगाहों ने उतारी ही नहीं

और वो रब-ए-जहाँ राहत-ए-जाँ
मावरा-ए-निगह-ए-कौन-ओ-मकाँ

मुँह छुपाए हुए हाथों से गुज़र जाता है
हसरत-ए-दीद दर ओ बाम से सर फोड़ती रह जाती है