भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यूँ तेरी तलाश में तेरे ख़स्ता-जाँ चले / 'फना' निज़ामी कानपुरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:01, 26 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='फना' निज़ामी कानपुरी }} {{KKCatGhazal}} <poem> य...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूँ तेरी तलाश में तेरे ख़स्ता-जाँ चले
जैसे झूम झूम कर गर्द-ए-कारवाँ चले

आज यूँ ही साक़िया जाम-ए-अर्ग़ुवाँ चले
जैसे बज़्म-ए-वाज़ में शैख़ की ज़ुबाँ चले

राह-ए-ग़म में हम से वो यूँ कशाँ कशाँ चले
जैसे बच के इश्क़ से हुस्न बद-गुमाँ चले

दिल धड़क धड़क उठा यूँ किसी को देख कर
जिस तरह बहार में नब्ज़-ए-गुलिस्ताँ चले

दिल की अंजुमन से यूँ जा रहा है ज़ब्त-ए-ग़म
जैसे राज़ खोलने कोई राज़-दाँ चले

शैख़ जा रहा है यूँ सू-ए-मय-कदा ‘फ़ना’
सर झुका के जिस तरह उम्र-ए-राएगाँ चले