भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संसार की हर शैय का / साहिर लुधियानवी

Kavita Kosh से
77.41.18.69 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:02, 4 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साहिर लुधियानवी |संग्रह= }} संसार की हर शैय का इतना ही फ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

संसार की हर शैय का इतना ही फ़साना है

इक धुन्ध से आना है, इक धुन्ध में जाना है


यह राह कहाँ से है यह राह कहाँ तक है
यह राज़ कोई राही समझा है, न जाना है


एक पल की पलक पर है, ठहरी हुई यह दुनिया

एक पलक झपकने तक हर खेल सुहाना है


क्या जाने कोई किस पर, किस मोड़ पर क्या बीते
इस राह में ऎ राही हर मोड़ बहाना है


हम लोग खिलौना हैं एक ऎसे खिलाड़ी का

जिस को अभी सदियों तक यह खेल रचाना है