भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे मुझ से ले लो / जमीलुर्रहमान
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:11, 7 सितम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जमाल ओवैसी }} {{KKCatNazm}} <poem> दोज़ख़ साअतो...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दोज़ख़ साअतों के
सभी ख़्वाब आसेब बन कर
मिरे दिल से लिपटे हुए हैं
मिरी रूह अनजाने हाथों में जकड़ी हुई है
मुझे मुझ से ले लो
कि ये ज़िंदगी
उन अज़ाबों की मीरास है
लम्हा लम्हा जो मेरा लहू पी रहे हैं
ज़मानों से मैं मर चुका हूँ मगर अन-गिनत
वहशी इफ़रीत
मेरे लहू की तवानाई पर आज भी पल रहे हैं