भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रेत पर मछलियाँ / मिथिलेश श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:25, 11 सितम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मिथिलेश श्रीवास्तव |संग्रह=किसी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
समुद्र की सारी मछलियाँ
रेत पर आ गई हैं
किसी ने उन्हें यह कह कर बहकाया है
रेत पर धूप में सोना
और आदमी को छूना
नमकीन पानी में जीने से बेहतर है।
भरी दोपहरी में
तप्त रेतीली सतह पर
धूप ओढ़
मछलियाँ खोज रही हैं पानी।