भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़िस्मत बुरे किसी के न इस तरह लाए दिन / पंडित बृज मोहन दातातर्या कैफ़ी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:25, 7 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंडित बृज मोहन दातातर्या कैफ़ी }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क़िस्मत बुरे किसी के न इस तरह लाए दिन
आफ़त नई है रोज़ मुसीबत है आए दिन

दिन सन और ये दिन दिए अल्लाह की पनाह
उस माह ने तो ख़ूब ही हम से गिनाए दिन

है दम-शुमारी दिन को तो अख़्तर-शुमारी शब
इस तरह तो ख़ुदा न किसी के कटाए दिन

उन की नज़र फिरी हो तो क्या अपने दिन फिरें
अब्र-ए-सियाह घिरा हो तो क्या मुँह दिखाए दिन

जी जानता है क्यूँकि ये कटते हैं रोज़ ओ शब
दुश्मन को भी ख़ुदा न कभी ये दिखाए दिन

क्या लुत्फ़-ए-ज़ीस्त भरते हैं दिन ज़िंदगी के हम
‘कैफ़ी’ बुरे किसी के न तक़्दीर लाए दिन