भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई नश्शा न कोई ख़्वाब ख़रीद / राही फ़िदाई

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:05, 7 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राही फ़िदाई }} {{KKCatGhazal}} <poem> कोई नश्शा न...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई नश्शा न कोई ख़्वाब ख़रीद
तीरा-बख़्ती है माहताब ख़रीद

है मुज़य्यन दुकान-ए-ला-अद्री
सौ सवालों का इक जवाब ख़रीद

कीसा-ए-तम्मा में छुपा दीनार
फिर बिला ख़ौफ़ एहसताब ख़रीद

बड़ी मब्सूत है किताब-ए-ख़ल्क़
कोई अच्छा सा इंतिख़ाब ख़रीद

तुझ में है बहर-ए-बे-कराँ का वजूद
तुझ से किस ने कहा हबाब ख़रीद

तोता-चश्मी के ऐब से है पाक
शक्ल बद ही सी ग़ुराब ख़रीद

तब कहीं जा के होगा तू ‘ग़ालिब’
असदुल्लाह का ख़िताब ख़रीद

मदह-ख़्वाँ होगा हर वरक़ ‘राही’
सिर्फ़ इक लफ़्ज़-ए-इंतिसाब ख़रीद