भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घनी छाँव आयी / यश मालवीय

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:22, 10 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यश मालवीय |संग्रह=एक चिड़िया अलगनी पर एक मन में / यश माल...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक अपरिचित गन्ध,
कहीं से दबे पाँव आयी
जैसे सूने तट,
फूलों से लदी नाव आयी

कितना भी अज्ञातवास हो
साथ चलें छवियाँ
छज्जे आँगन दालानों भर
सुधियाँ ही सुधियाँ
ख़ुशी कनी बन कर फुहार की
गली गाँव आयी

छलक गया गगरी से पानी
मन था भरा-भरा
आँखों में छौने सा दुबका
सपना डरा-डरा
कड़ी धूप में चलते-चलते
घनी छाँव आयी

माथ सजा नक्षत्र, थाल में
नन्हा दिया जले
सुख के सौ सन्दर्भ जुड़े तो
गीत हुए उजले
पथ भूली ऋतु पता पूछ कर
ठौर-ठाँव आयी