भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुशबुओं ने हठ तजे / यश मालवीय
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:23, 10 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यश मालवीय |संग्रह=एक चिड़िया अलगनी पर एक मन में / यश माल...)
फिर हरे होने लगे
अनुभूतियों के वन
छूप में ही मुस्करायी
एक छाँव सघन
एक दुबली मेड़ जैसी
धूप तिरछे घूमती
होठ झरने के
ज़रा सा थरथराकर चूमती
झील में गहरे कहीं
डुबकी लगाता मन
ओस के कण फूल जैसे
किरन धागों में सजे
हवा ने जब छुई टहनी
ख़ुशबुओं ने हठ तजे
लगे सूर्योदय सरीखा
हर पहर, हर क्षण
आँख भर देखा गगन
फिर मेघ बरबस छा गये
शाख से जा कर उलझते
ये किधर से आ गये ?
खड़ी एड़ी पर पहाड़ी
उठाती गर्दन