भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रुख़ हवाओं का समझना चाहिए / गौरीशंकर आचार्य ‘अरुण’

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:35, 19 अक्टूबर 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रुख़ हवाओं का समझना चाहिए ।
बादलों को फिर बरसना चाहिए ।

आँख ही यदि रास्ता देखे नहीं,
पाँव को ख़ुद ही संभलना चाहिए ।

क्या असर होगा फक़त यह सोचकर,
लफ़्ज़ को मुँह से निकलना चाहिए ।

कौन कहता है नहीं रखती असर,
आह को दिल से निकलना चाहिए ।

बात जीने की या मरने की नहीं,
वक़्त पर कुछ कर गुज़रना चाहिए ।

देख कर आँसू किसी की आँख में,
दिल अगर है तो पिघलना चाहिए ।

है कहाँ महफ़ूज़ राहें अब ‘अरुण’,
सोचकर घर से निकलना चाहिए ।