भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काबा सही बुतखाना सही तुझे टूँढ ही लेंगे कहीं न कहीं / महेन्द्र मिश्र

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:54, 24 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र मिश्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काबा सही बुतखाना सही तुझे टूँढ ही लेंगे कहीं न कहीं।
दीनों-दुनिया के परदा बेपरहदे में भी तुझे देख ही लेंगे कहीं न कहीं।

तू हो लापता कुछ भी पता ही नहीं हम लगा ही तो लेंगे कहीं न कहीं।
गर तू छिपते भी मुझसे हमीं से कहीं तुम से मिल ही तो लेंगे कहीं न कहीं।

मैं हूँ प्रहलाद रूप विभीषण नहीं तुमको वन-वन में जाकर के ढूँढा नहीं।
उनको घर में ही दरसन दिया है सही हम भी वैसा करेंगे कहीं न कहीं।

तू मोहब्बत के पाले पड़े हो अभी और मुरौव्वत की आहें भरोगे सही।
और कसिस खींच लाएगी मेरी तुम्हें हम बुला ही तो लेंगे कहीं न कहीं।

तू बने लामकां हो बताते नहीं, मुहब्बत के शीशी में छिपते नहीं।
अब महेन्दर के दिल में है हसरत यही हम फँसा ही तो लेंगे कहीं न कहीं।