Last modified on 26 अक्टूबर 2013, at 13:07

अधखिले फूल / हरकीरत हकीर

Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:07, 26 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरकीरत हकीर }} {{KKCatNazm}} <poem>आ आज की रात त...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आ आज की रात तुझे
आखिरी ख़त लिख दूँ
टूटी हुई सिसकती ज़िन्दगी में
कौन जाने फिर कोई रात आये या न आये

आ आज की रात को पिरो लें
यादों के सुनहरे पन्नों में
कौन जाने कल का सहर भी
 देखना नसीब हो या न हो

दूर झरोखे से झांकता चाँद भी
आज कुछ अलसाया सा है
धुंधली सी है चांदनी
और रात भी कुछ उकताई सी है

घड़ी की सुइयों की टिक- टिक
प्रतिपल मेरे होने का एहसास
मुझे दिला देतीं
चारो ओर है मौत सा सन्नाटा
और बस तेरी याद का साया है …

लुट गए ज़िन्दगी के सुनहरे वरके
जब डाले थे प्यार के झूले साथिया
उड़े थे साथ - साथ दो पखेरू
एक उड़ गया दुसरा रह गया
बीच मझधार साथिया
काटे हैं बड़ी मुश्किल से
ज़िन्दगी के कुछ लम्हे
नहीं अब और जीने की आरजू साथिया
आ इस रात की संदिली बाहों में
छुपकर चलें कहीं दूर
जहां खिला सकें हम
अपने प्यार के
अधखिले फूल …. !!