भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ामोशी - 1 / हरकीरत हकीर
Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:17, 26 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरकीरत हकीर }} {{KKCatNazm}} <poem>चुप बैठी ख़ा...' के साथ नया पन्ना बनाया)
चुप बैठी ख़ामोशी को
मैंने इक दिन धीमे से पूछा -
बता तू इतनी मौन क्यों रहती है ?
वह कुछ न बोली
बस सूनी आँखों से एकटक
मेरी ओर देखती रही …
मेरे हाथ अपने आप ही
उसके नमन को
जुड़ गए थे …