Last modified on 12 नवम्बर 2013, at 13:34

हुज्रा-ए-ख़्वाब से बाहर निकला / हम्माद नियाज़ी

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:34, 12 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हम्माद नियाज़ी }} {{KKCatGhazal}} <poem> हुज्रा-...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हुज्रा-ए-ख़्वाब से बाहर निकला
कौन ये मेरे बराबर निकला

फड़-फड़ाया मिरे बाहर कोई
और परिंदा मिरे अंदर निकला

आँख से अश्क निकल आए हैं
रेत से जैसे समुंदर निकला

हिज्र को ख़्वाब में देखा इक दिन
और फिर ख़्वाब-ए-मुक़द्दर निकला

मेरे पीछे मिरी वहशत भागी
मैं जो दीवार गिरा कर निकला

आँख बीनाई गँवा बैठी तो
तेरी तस्वीर से मंज़र निकला

रात सीने की हवेली गूँजी
और दिल शोर मचा कर निकला

शाम फैली तो खुला अज़-सर-ए-नौ
मेरा साया मिरा पैकर निकला