Last modified on 17 नवम्बर 2013, at 19:21

रूसी नारी के लिए / फ़्योदर त्यूत्चेव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:21, 17 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़्योदर त्यूत्चेव |अनुवादक=वरया...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धूप और प्रकृति से दूर
रोशनी और कलाओं से दूर
दूर जीवन और प्रेम से,
देखते-देखते वर्ष बीत जाते हैं यौवन के ।

निष्प्राण हो जाती हैं
जीवन्त भावनाएँ
सब सपने बिखर जाते हैं इधर-उधर।
इसी तरह गुज़र जाएगा जीवन
अनाम और निर्जन इस प्रदेश में
अज्ञात और अपरिचित इस भूमि में
ग़ायब हो जाता है जैसे बादल का टुकड़ा
धुँधले और तेज़हीन आकाश में
पतझड़ के अनन्त अन्धकार में
 
(1848-1849)