भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नेपोलियन की क़ब्र / फ़्योदर त्यूत्चेव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:37, 18 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़्योदर त्यूत्चेव |अनुवादक=वरया...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रकृति में नवप्राणों का संचार किया है वसन्त ने,
सब कुछ चमक उठा है उल्लासपूर्ण मौन में,
चमक उठा है नील समुद्र और नीला आकाश
चमक उठा है क़ब्रिस्तान और पथरीला पहाड़

नए-नए रंग उभर आए हैं वृक्षों पर
चारों ओर फैले मौन में उनकी छाया
झूल रही है मस्त लहरों की तरह
बहार के हाथों सहलाए संगमरमर पर ।
उसकी विजय का पेरून कब का पड़ चुका है शान्त
आज तक संसार में उसका गूँज रहा है युद्धनाद ।

महाअंहकार छाया है जनमानस में
पर उसकी परित्यक्त छाया अकेली इस बीहड़ तट पर
आकर्षित करती है अपनी ओर
पक्षियों का कलरव और लहरों का शोर ।

(1828-1854)