भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बन्द है नीली झील का हिलना / धनंजय सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:36, 20 नवम्बर 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(यह कविता जून १९७५ में देश में आपातकाल घोषित हो जाने के कुछ दिनों बाद लिखी गई थी)

बहुत देर से बन्द है
नीली झील का हिलना
और
पंख फड़फड़ाना बत्तखों का ।

बहुत दिनों से यहाँ कुछ भी नहीं हुआ –-
स्नान से लेकर वस्त्र हरण तक ।
हुआ है तो सिर्फ़ बन्द होना
नीली झील के पानी की थरथराहट का
या फिर
और भी नीले पड़ते जाना
झील के काईदार होंठों का ।

बढ़ते चले गए हैं सेवार-काइयों के वंश
और आदमी
कभी फिसलन से डरता रहा है कभी उलझन से ।
वक्त गुज़रा
एक बेल चढ़ गई थी एक वृक्ष पर
उससे लिपटकर फिर, दरख़्त
बेल हो गया था
और बेल दरख़्त
सिर दोनों का ही ऊँचा था
अपने घनेपन , अपने रंग
और अपनी छाया के साथ ।

पर अचानक एक हादसा हुआ
और पेड़ या बेल या फिर बेल और पेड़
गायब हो गए थे झील के तट से
और
झील के नीले दर्पण में
छायाएँ सो गई थीं
अनाकारित हो कर
उसके बाद
बहुत देर से बन्द है नीली झील का हिलना
और पंख फड़फड़ाना बत्तखों का ।