भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़रार के लिए जब रास्ता नहीं होगा / अतीक़ुल्लाह
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:10, 21 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अतीक़ुल्लाह }} {{KKCatGhazal}} <poem> फ़रार के ल...' के साथ नया पन्ना बनाया)
फ़रार के लिए जब रास्ता नहीं होगा
तो बाब-ए-ख़्वाब भी क्या कोई वा नहीं होगा
इक ऐसे शहर में कुछ दिन ठहर के देखा जाए
जहाँ किसी को कोई जानता नहीं होगा
वो बात थी तो कई दूसरे सबब भी थे
ये बात है तो सबब दूसरा नहीं होगा
यूँ इस निगाह को अपनी कुशादा रखते हैं
कि इस के बाद कभी देखना नहीं होगा
जो तंग होते गए क़ल्ब-हा-ए-सीना-मक़ाम
कोई मक़ाम मक़ाम-ए-दुआ नहीं होगा
कोई ज़मीन तो होगी तिरी ज़मीनों पर
हमारे जैसा कोई नक़्श-ए-पा नहीं होगा