भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़हर का सफ़र / सज्जाद बाक़र रिज़वी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:43, 21 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सज्जाद बाक़र रिज़वी }} {{KKCatNazm}} <poem> मैं...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं इंसान हूँ
मैं ने इक नागिन को डसा
उस को अपना ज़हर दिया
ऐसा ज़हर की जिस का मंत्र कोई नहीं
उस की रग रग में चिंगारी
उस के लहू में आग

मेरे ज़हर में नशा भी है
ऐसा नशा जिस का कोई ख़ुमार नहीं
वो नागिन अब मस्त नशे में झूमेगी
बहक बहक कर हर सू मुझ को ढूँडेगी
उस की ज़ुबान बाहर को निकली
उस के मुँह में झाग
आज है लोगो पूरन-माशी
ज़ख़्मी नागिन ज़हर उगलती
इंसानों को डस के उन के ख़ून में अपना ज़हर भरेगी
मेरी रग रग में चिंगारी
मेरे लहू में आग