भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैंने जन्म नहीं मांगा था! / अटल बिहारी वाजपेयी
Kavita Kosh से
Sumitkumar kataria (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 16:17, 29 अप्रैल 2008 का अवतरण (मैंने जन्म नहीं माँगा था ! / अटल बिहारी वाजपेयी moved to मैंने जन्म नहीं मांगा था! / अटल बिहारी वाजपेयी)
मैंने जन्म नहीं माँगा था,
किन्तु मरण की माँग करुँगा।
जाने कितनी बार जिया हूँ,
जाने कितनी बार मरा हूँ।
जन्म मरण के फेरे से मैं,
इतना पहले नहीं डरा हूँ।
अन्तहीन अँधियार ज्योति की,
कब तक और तलाश करूँगा।
मैंने जन्म नहीं माँगा था,
किन्तु मरण की माँग करूँगा।
बचपन, यौवन और बुढ़ापा,
कुछ दशकों में खत्म कहानी।
फिर-फिर जीना, फिर-फिर मरना,
यह मजबूरी या मनमानी ?
पूर्व जन्म के पूर्व बसी—
दुनिया का द्वारचार करूँगा।
मैंने जन्म नहीं माँगा था,
किन्तु मरण की माँग करूँगा।