भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साँझ के हथियार / विपिन चौधरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:22, 14 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ख़ुद सूनी साँझ एक नुकीला हथियार मुझे सौंप
सुस्ताने लगती है
हर शाम मैं बरामदे में बैठ
एक नए हथियार की धार तेज़ करती दिखती हूँ
आज शाम की इस बारिश ने
कई छोटी-बड़ी बर्छियाँ मुझे थमा दी हैं
साँझ-दर-साँझ
ढेर सारे हथियारों का ज़खीरा
मेरे क़दमों में बिछ गया है
सप्ताहान्त मैं इन सभी हथियारों को इकट्ठा कर
पीछे के आँगन में रख
सोने चल देती हूँ
यह अनुमान लगाते हुए कि कल की साँझ
मुझ कौन-सा नया हथियार सौंपेगी