भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नुक्रई उजाले पर सुरमई अँधेरा है / रमेश 'कँवल'

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:41, 27 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश 'कँवल' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नुक़्करई1 उजाले पर सुरमर्इ अंधेरा है
यानी मेरी क़िस्मत को गर्दिशों ने घेरा है

वक़्त ने जुदार्इ के ज़ख़्म भर दिये लेकिन
ज़ख़्म की कहानी भी वक़्त का ही फेरा है।

टूटते बिखरते इन हौसलों को समझाओ
उलझनों की शाख़ों पर लज़्ज़तों का डेरा है

आने वाला सन्नाटा मस्तियाँ उड़ा देगा
नागिनो! संभल जाओ सामने सपेरा है

मछलियों की बस्ती में कितना प्यारा मौसम है
जाल भी नहीं कोर्इ और नही मछेरा है

आप ही सी इक मूरत फिर है दिल के मंदिर में
आपकी अदाओं का दिल में फिर बसेरा है .

क्यों 'कंवल’ को समझे हो रात की अलामत2 तुम
वो तो एक सूरज है,चंपर्इ सवेरा है।


1.चांदी सदृष 2. चिन्ह-लक्षण