भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेड़ : हम - तीन / गुलाब सिंह

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:54, 4 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(किनारे की नियति)

तोड़ कर पत्थर नदी निकली
बहे झरने
सोचते हैं पेड़ तट के
हमें क्या करने!

जब उठेंगे जल सतह पर
लहर के परचम,
खड़े रहकर धार के-
तेवर छुएँगे हम,

पीठ पर रख पाँव
आए दिन घड़े भरने!

फिर उफनती खिलखिलाती
हँसी गूँजेगी,
घाव सोयी बस्तियों के
नदी छू लेगी,

बीच से बचकर लगेंगी-
घाट से नावें गुज़रने।

जड़ों की मिट्टी बहेगी
हम झुकेंगे और
कौन रोकेगा किनारों की-
नियति का दौर

उठेगा चुपचाप कोई
फिर जगह भरने।