भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मत पूछो / गुलाब सिंह

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:17, 4 जनवरी 2014 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बीते दिन
किस तरह गुजारे हैं
मत पूछो!

प्रिये-प्राण कहने की
ओंठो की तपिश
गर्म ओंठो पर
सहने की

कली-फूल झरने की
सब कुछ को छूने के पहले
कुछ डरने की-

बातें क्यों
बातों में हारे हैं
मत पूछो!

कहाँ गए सारे के सारे परिचित चेहरे
आत्मीय भीगे तन
मुक्त हँसी
मन गहरे?

पल अपलक या सदी
काँपती पुकारों की
मौन सूखती नदी

और हम
ठगे हुए कगारे हैं
मत पूछो!

लम्बे साये हुए
डूब रहा सूरज
यहाँ इस ठौर
हम कब के आए हुए!
एक गोद, एक नींद थपकी
वापसी बसेरों को
होती हम सब की,

अपनी शामें
अपने-अपने ध्रुवतारे हैं
किस तरह गुजारे हैं
मत पूछो!