भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिह्न सवाल के / गुलाब सिंह
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:27, 6 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
झूल रहे आँखों में
टेढ़े-
टेढ़े चिह्न सवाल के।
ये तितली के पंख पकड़ते-
दिन, कितने बच्चे हैं,
अलस्सुबह के सपनों जैसे
झूठे भी सच्चे हैं,
लंगड़ाते फिर भी चलते
कायल हैं अपनी चाल के।
वीराने में खिले फूल-सा
मन का हर कोना है
ठहरी धार-कटी हलचल में
उनका ही होना है।
छिन बाँयें छिन दाँयें जिनके
हिलें छोर रूमाल के।