भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उफनती धार पर / गुलाब सिंह

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:37, 7 जनवरी 2014 का अवतरण ("उफनती धार पर / गुलाब सिंह" सुरक्षित कर दिया (‎[edit=sysop] (बेमियादी) ‎[move=sysop] (बेमियादी)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हवा के अनुकूल पालें बांधकर
ऊँघते माझी उफनती धार पर।

सूर्य कंधे तक चढ़ा है
गले तक पानी,
सीढ़ियों पर सिर झुकाए
खड़े हैं ध्यानी,

बह रही है नदी
श्रद्धा-प्यार पर।

लहर कोई हो
किनारा तो वही है,
एँड़ियाँ घिसने को
हर पत्थर सही है,

घाट बँधते
भीड़ के आधार पर।

बिन रुके बहना
उमड़ना धार हो जाना
रेत-सीढ़ी-घाट के
उस पार हो जाना

कहाँ दिख पाते किनारे
बाढ़ पर?