भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेबिलोन से कोलकाता / जीवनानंद दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:34, 12 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जीवनानंद दास |अनुवादक= प्रयाग शुक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

निपट अकेले किसी इशारे पर जैसे, चलते ही जाते
मैंने देखा, ठीक-ठीक चलती हैं ट्रामें बसें और फिर
छोड़ रास्ते, पा लेती हैं वे भी गहरी नींद रात की ।

गैस-बत्तियाँ जलती सारी रात ठीक से सबकी ख़ातिर ।
बिना भूल के — घर, बरामदे, छतें, खिड़कियाँ और नामपट —
सब सोते हैं ; निपट अकेले चलते-चलते, चुप रास्तों पर,
मैंने जानी रोम-रोम में हृदय कथा इन सबकी गहरी :
तब थी कितनी रात — अनेकों तारे ऊपर मनूमेण्ट के,
निर्जनता में, घिरा इन्हीं से लगा सोचने इससे अधिक
सहज सम्भव कुछ और कहीं क्या : तारों मीनारों
से भरा हुआ कोलकाता !

झुक जाती हैं आँखें — जलती हुई देखती चुप्पी में
सिगरेट — हवा में धूल, अनेक तिनके बिखरे ;
करता आँखें बन्द, सरकता एक ओर मैं — ढेर-ढेर सूखे
पत्ते झरकर पेड़ों से उड़े दूर तक — इसी तरह
चुपचाप अकेले बेबिलोन में रात-रात भर
मैं भटका हूँ — नहीं जानता हूँ आख़िर क्यों,
आज हज़ारों वर्ष बाद भी ।

(यह कविता 'बनलता सेन' संग्रह से)