भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हज़ार-हज़ार साल / जीवनानंद दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 12 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जीवनानंद दास |अनुवादक= प्रयाग शुक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समय के अँधेरे में, जुगुनुओं की तरह करते
हैं खेल हज़ार-हज़ार साल ।

पिरामिड हैं चारों ओर —
रेत के ऊपर बिछी है चान्दनी मौन;
स्थिर है खजूर के पेड़ों की छाया; स्तम्भ
किसी ढहे साम्राज्य के, जीर्ण, मृत,
रखे हैं थाम सन्नाटे ने जैसे ।
बुझ गई हैं आवाज़ें दुनिया की ।
लिपटे हैं शरीर मृत्यु की नींद में हमारे;
हवा में छिपी है मृत्युगन्ध ।

एक हलकी सरसराहट के बीच
पूछती है आवाज़ एक :
’याद है ?’
’क्या बनलता सेन ?’ कहता हूँ मैं ।

(यह कविता 'महापृथिवी' संग्रह से)