भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वप्न / जीवनानंद दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:31, 12 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जीवनानंद दास |अनुवादक=प्रयाग शुक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पाण्डुलिपि बिछा कर मैं — दीये की रोशनी में —
बैठा हूँ चुपचाप,
गिरती है पत्तों पर ओस
कुहरे में पक्षी कौन उड़ा अभी
नीम की डाल से — गया दूर कुहरे में ।
उसके ही उड़ने से, शायद, है बुझा दिया ।
माचिस अन्धेरे में, ढूँढ़ता टटोल कर...
रुकता हूँ क्षण भर मैं,
जलने पर दिया अभी, चेहरा मैं
देखूँगा, कौन-सा ?

कौन-सा ? देखा था एक दिन जिसे शायद,
एक नज़र, आँवले की शाखों से तिरछी
घुमावदार सींगों के रूप में
नीले-से चाँद ने
देख सकी थी उसको, इसी तरह, एक दिन
मेरी यह पाण्डुलिपि...पुरानी...भी ।
चेहरा वह, भूल गई है लेकिन पृथ्वी अब !

फिर भी ये बुझ जाएँगी सारी रोशनियाँ जब,
कोई नहीं होगा, होगा बस, सपना मनुष्य का,
होगा वह चेहरा... मैं होऊँगा सपने के भीतर उस !

(यह कविता ’महापृथिवी’ संग्रह से)