भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लौट आओ सुरंजना / जीवनानंद दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:45, 13 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जीवनानंद दास |अनुवादक=प्रयाग शुक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुरंजना ! मत जाओ वहाँ, मत जाओ
मत बोलो उस युवक से — करो नहीं बातें;
लौट आओ ! रुपहली आग से भरते आकाश की
इस रात — लौट आओ, सुरंजना !

लौट आओ इन लहरों में; लहरों में;
आओ, आओ, मेरे हृदय में लौट !

मत जाओ, मत जाओ, उस आदमी के साथ
दूर और दूर, मत जाओ और !

क्या कहना है तुम्हें उस से — उस से ?
आकाश के पार है आकाश,
माटी की तरह हो तुम आज;
उस का प्रेम है घास की तरह माटी पर ।

सुरंजना तुम्हारा हृदय है आज घास
हवा के पार है हवा
आकाश के पार आकाश !

(यह कविता ’सातटि तारार तिमिर’ नामक काव्य-संग्रह से)