भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम क्या होता है / निक्की जोवान्नी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:01, 20 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निक्की जोवान्नी |अनुवादक=अनिल जन...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कुछ लोग यह भूल जाते हैं कि प्रेम
तुम्हें लपेट लेता है और चूमता है
और कहता है — शुभरात्रि
तुम जवान हो या बूढ़े — इससे क्या फ़र्क पड़ता है ।
कुछ लोगों को यह याद नही रहता कि प्रेम
सुनता है और हँसता है और फिर तुमसे
पूछता है सवाल
तुम्हारी उम्र क्या है — इससे क्या फ़र्क पड़ता है ।
कुछ लोग मानते हैं
प्रेम का अर्थ होता है —
प्रतिबद्धता और ज़िम्मेदारी
कोई मज़ाक नहीं है ये
आख़िर ।
प्रेम का मतलब होता है —
तुम और मैं ।