भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब तेरी बंदगी नहीं होती / रमेश 'कँवल'

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:49, 8 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश 'कँवल' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब तेरी बंदगी नहीं होती
ज़िन्दगी ज़िन्दगी नहीं होती

मौत की जुस्तजू1 है क्यों तुझको
मौत में दिलकशी2 नहीं होती

बात क्या है कि आजकल मुझको
तुझ से मिलकर खुशी नहीं होती

हाय बेचारगी-ओ-मजबूरी
जो करूं बंदगी नहीं होती

कितना दुश्वार है ये फ़न यारो
शायरी दिल्लगी नहीं होती

अब 'कंवल’ को न छेडि़येगा कभी
उसके लब पर हंसी नहीं होती


1. अन्वेषण 2. आर्कषण।