भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभी तो आये हो / धीरेन्द्र अस्थाना

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:54, 26 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धीरेन्द्र अस्थाना }} {{KKCatKavita}} <poem>अभी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अभी तो आये हो ,
और आते ही जाने की बात कह दी!

कई लम्हातों के शिकवे तुमसे है करने हमे ,
मुद्दतो के वो गिले तुमसे हैं कहने हमे
दिल अभी भरा नहीं ...
और दिल दुखाने की शुरुवात कर दी!
अभी तो आये हो ,
और आते ही जाने की बात कह दी!

आँखों का है शिकवा हमें दीदार नहीं मिलता ,
मेरे चैन का है गिला ,मुझे करार नहीं मिलता ,
और क्या खे तन्हाई ...
तुमने जो रुसवा हो जाने की बात कह दी!
अभी तो आये हो ,
और आते ही जाने की बात कह दी!

मेरी तमन्नाओं को न अधूरा छोड़ कर जाओ ,
ख्वाब ही सही तुम ,यूँ न मुह मोड़ कर जाओ,
अभी तो याद अये हो....
और तुमने भूल जाने की बात कह दी!
अभी तो आये हो ,
और आते ही जाने की बात कह दी!