भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पगड़ी / स्वप्निल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:37, 27 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जिन्दगी भर वे पगड़ी के साथ रहे
किसी मुसीबत में पड़ते तो दूसरो के
पाँव पर रख देते थे पगड़ी
उम्र भर खेलते रहे पगड़ी का खेल
जाते समय पिता ने सौंपी थी यह पगड़ी
और कहा था -- यह जादुई पगड़ी तुम्हे हर
मुसीबत से बचा सकती है
पगड़ी कभी सिर पर कभी किसी के
पाँव पर पड़ी रहती थी
वह सुविधानुसार बदलती रहती थी जगह
पगडी को नाव बना कर वे सीख गए है
भवसागर पार करने की कला