भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नीत्शे का ईश्वर / उत्तमराव क्षीरसागर
Kavita Kosh से
Uttamrao Kshirsagar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:13, 5 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उत्तमराव क्षीरसागर |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पन्ना बनाया)
नीत्शे !
तुम्हारा ईश्वर मरा नहीं होगा
नहीं मरा होगा
हालाँकि
तुम्हारी घोषणा सही थी ।
तुम्हारा ईश्वर बना होगा अनास्था से ।
विजेता कहने भर के लिए
या, किसी अज्ञात भय से
सुमर लेता है, लेकिन
परास्त लोगो का ईश्वर
बडा शक्तिशाली होता है ।
पराजितों की आशा
- विश्वास
आसक्ति और, या आस्था
सशक्त होती है
'गहरे ताल-सी गहराई'
नीत्शे !
तुमने अपनी बात सतर्क-सटीक की होगी
तर्क और टीका
अवांतर फैली
क्षितिज के विस्तार-सी
विस्तीर्ण
- 2000 ई0