भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जी भर गाओ / बुद्धिनाथ मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:15, 6 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बुद्धिनाथ मिश्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मुझ पर प्यारे शोध करो मत
मुझको जी भर गाओ ।
चीर-फाड़ कविता के तन की
अच्छी बात नहीं
ख़ून-पसीने की फ़सलें
मिलतीं ख़ैरात नहीं
मुझको माला पहनाओ मत
मुझको जी भर गाओ ।
रोकर गाती है जैसे
बुधनी बकरी मरने पर
रोकर गाओ, हँसकर गाओ
तुम भी जी करने पर
मेरी बातें याद करो मत
मुझको जी भर गाओ ।
दो दिन या दो सदी जिएँगे
ये कविवर, क्या जानें
हमें जिलाएँगी आकाश-
कुसुम-सी ये सन्तानें
ज्यादा मेरा नाम रटो मत
मुझको जी भर गाओ ।