भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न मुँह छुपा के जियो / साहिर लुधियानवी

Kavita Kosh से
Sandeep dwivedi (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 21:59, 25 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार = साहिर लुधियानवी }} ना मुंह छिपा के जियो और ना सर झुका क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ना मुंह छिपा के जियो और ना सर झुका के जियो

गमों का दौर भी आए तो मुस्कुरा के जियो ।


घटा में छुप के सितारे फना नहीं होते

अंधेरी रात के दिल में दीये जला के जियो ।


ना जाने कौन-सा पल मौत की अमानत हो

हर एक पल की खुशी को गले लगा के जियो ।


ये जिंदगी किसी मंजिल पे रूक नहीं सकती

हर इक मुकाम से आगे कदम बढ़ा के जियो ।