भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनुवाद / मारिन सोरस्क्यू
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:11, 9 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मारिन सोरस्क्यू |अनुवादक=मणिमोह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मैं एक इम्तहान में बैठा था
एक मृत भाषा के साथ
और मुझे अनुवाद करना था
स्वयं का
मनुष्य से बन्दर में ।
मैंने धैर्य रखा
एक पाठ का अनुवाद करते हुए
जो जंगल से था ।
परन्तु अनुवाद कठिन होता गया
जैसे-जैसे मैं ख़ुद के करीब पहुँचा
थोड़ी कोशिश के साथ
मुझे नाख़ूनों और पैरों के बालों के लिए
पर्याय मिल गए
घुटनों के आसपास
मैंने हकलाना शुरू कर दिया
हृदय की तरफ़ जाते हुए मेरे हाथ काँपने लगे
और काग़ज़ पर रोशनी के दाग़ लगा दिए
फिर भी मैंने मरम्मत की कोशिश की
बालों और छाती के साथ
परन्तु बुरी तरह असफल हुआ
आत्मा के मामले में ।