भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आत्महत्या / होर्खे लुइस बोर्खेस
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:00, 11 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=होर्खे लुइस बोर्खेस |अनुवादक=सरि...' के साथ नया पन्ना बनाया)
रात में एक भी सितारा नहीं बचेगा
रात तक नहीं बचेगी.
मैं मरूँगा और मेरे साथ ख़त्म होगा
असहनीय ब्रह्माण्ड का सारांश
मैं मिटा दूँगा पिरामिड, सिक़्क़े,
महाद्वीप और तमाम चेहरे ।
सँचित अतीत को मिटा दूँगा
मिटटी में मिला दूँगा इतिहास को, मिट्टी को मिट्टी में
अब मैं देख रहा हूँ आख़िरी सूर्यास्त
सुन रहा हूँ अन्तिम पक्षी को
किसो को कुछ भी नहीं दूँगा मैं वसीयत में