भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेड़ आहिस्ता-आहिस्ता करते हैं बातें / कुमार सुरेश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:37, 11 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार सुरेश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सभी पेड़
आहिस्ता आहिस्ता करते हैं बातें
हवा के झोंकों के साथ
पत्तियों की में सर-सर में
बारिश से भीगने पर
फूलों से लदकर
नहीं हो किसी बरस बारिश
लकड़हारे के पास आने पर
छुए कोई पत्तियाँ दुलार से
फलों के बोझ से झुककर
पतझड़ चुरा ले वसन
या बहार पहना दे नए वस्त्र
उनके जीवन की
हरेक खास घटना के बारे में
हमसे अनूठी भाषा में
सम्वाद करते हैं पेड़