भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुनः चमकेगा दिनकर / अटल बिहारी वाजपेयी
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:29, 29 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अटल बिहारी वाजपेयी }} आजादी का दिन मना,<br> नई गुलामी बीच ;...)
आजादी का दिन मना,
नई गुलामी बीच ;
सूखी धरती, सूना अंबर,
मन-आंगन में कीच ;
मन-आंगम में कीच,
कमल सारे मुरझाए ;
एक-एक कर बुझे दीप,
आँधियारे छाए ;
कह कैदी कबिराय
न अपना छोटा जी कर ;
चीर निशा का वक्ष
पुनः चमकेगा दिनकर ।