Last modified on 29 नवम्बर 2007, at 12:30

दूध में दरार पड़ गई / अटल बिहारी वाजपेयी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:30, 29 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अटल बिहारी वाजपेयी }} खून क्यों सफेद हो गया ?<br> भेद में अ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खून क्यों सफेद हो गया ?
भेद में अभेद खो गया |
बँट गये शहीद, गीत कट गए,
कलेजे में कटार दड़ गई |
दूध में दरार पड़ गई |

खेतोँ में बारूदी गंध,
टुट गये नानक के छंद
सतलुज सहम उठी, व्याथित सी बितस्ता है |
वसंत से बहार झड़ गई
दूध में दरार पड़ गई |

अपनी ही छाया से बैर,
गले लगने लगे है गैर,
खुदकुशी का रास्ता, तुम्हें वतन का वास्ता |
बात बनाएँ, बिगड़ गई |
दूध में दरार पड़ गई |