Last modified on 27 मार्च 2014, at 22:17

पर्मानिद से / योसिफ़ ब्रोदस्की

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:17, 27 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योसिफ़ ब्रोदस्की |अनुवादक=वरयाम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पर्मानिद : ईसा पूर्व छठी शताब्दी के यूनानी दार्शनिक

अनुसन्धानकर्ता ? घटना का साक्षी ? क्रीमिया की लड़ाइयाँ ?
असंख्‍य मृतक, सब कुछ धुएँ से घिरा हुआ ।
तौलियों की अदला-बदली
नहीं ! अपने हाथों आग लगाना प्रसूतिगृह को !
और स्‍वयं ही बुलाना आग बुझाने वालों को, कूद पड़ना
स्‍वयं ही आग में और बचाना नवजात शिशु को,
चूचक देना उसके मुँह में, कहलाना उसका पिता,
सिखाना उसे अंगुलियों से अंजीर फल पकड़ना ।
और फिर काग़ज़ में सैण्डविच लपेट
सादा-सा चेहरा लिए बैठ जाना गाड़ी में और
खो जाना क़िताब में जिसमें औरतें
बदल जाती है पक्षियों में और
उनकी जगह पर उग आते हैं पंख-अबाबील,
बगुलों और चिड़ियों के

होना कारण और परिणाम दोनों ! कि वर्षों बाद
दुर्घटना के शिकार लोगों के हित में
इन्‍कार करना उन्‍हें याद करने से ।