भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोहराऊँ क्या फ़साना-ए-ख़्वाब-ओ-ख़याल को / सहबा अख़्तर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:59, 29 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सहबा अख़्तर |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> दो...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दोहराऊँ क्या फ़साना-ए-ख़्वाब-ओ-ख़याल को
गुज़रे कई फ़िराक़ किसी के विसाल को

रिश्ता ब-जुज़-गुमान न था ज़िंदगी से कुछ
मैं ने फ़क़त क़यास किया माह ओ साल को

शायद वो संग-दिल हो कभी माइल-ए-करम
सूरत ने दे यक़ीन की इस एहतिमाल को

तर्ग़ीब का वुसअत-ए-इम्काँ पे इन्हिसार
रम-ख़ुर्दगी सिखाता है सहरा ग़ज़ाल को

‘सहबा’ सदा बहार है ये गुलिस्तान-ए-फ़न
मुमकिन नहीं ज़वाल सुख़न के कमाल को