भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आम के पेड़ / नील कमल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:28, 1 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नील कमल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <po...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो पेड़
आम के,
एक बौराया
दूसरा उदास गुमसुम

अगले मौसम में
इसका उलट भी
हो सकता है, कौन जाने

मौसम
एक-सा
नहीं रहता,
क्या आप कह
सकते हैं कि इसमें
साज़िश नहीं किसी तीसरे की

पेड़ों को
पहचानते हैं
उन्हें प्यार करने वाले
उनकी हरी पत्तियों से भी

अपने
काठ से भी
पहचाने जाते हैं पेड़
आरी से चीरे जाने पर,
यहाँ तक कि पेड़ की
छाल भी एक मुकम्मल
पहचान हुआ करती है

सिर्फ़ फूलों-फलों से
नहीं पहचाने जाते हैं पेड़

याद रखिए
जो बौराया नहीं अबकी साल
वह भी है आख़िरकार
आम का ही पेड़

वह भी देता रहा है
मीठे रसीले आम
पिछली गर्मियों तक ।