भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जज़्बे की खु़दकुशी / लालसिंह दिल / प्रितपाल सिंह

Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:34, 7 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालसिंह दिल |अनुवादक=प्रितपाल सि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने चाहा चाँद पर लिखूं
तेरे नाम के साथ नाम अपना
मैंने चाहा हर ज़र्रे के साथ
कर दूँ साँझी खुशी
तेरी दिलबरी में
मेरा हाल था कुछ ऐसा
मैं तेरी प्यारी बातों का
क्यों नहीं पा सका भेद
 
तू मुझे फिर नहीं मिली
 
अकेले भी नहीं मिल सकी
मैं अपनी साधना में
कैसे कैसे जंगल नहीं फिरा
कैसे कैसे सागर नहीं तिरा
कौन से आकाश नहीं टोहे
कुछ भी तुझ से मगर
तेरा नहीं मिला