भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्त्री / सुमित्रानंदन पंत

Kavita Kosh से
Ganand (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 16:12, 3 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमित्रानंदन पंत |संग्रह=ग्राम्‍या / सुमित्रानंदन पं...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यदि स्वर्ग कहीं है पृथ्वी पर, तो वह नारी के उर के भीतर ,
दल पर दल खोल ह्रदय के अस्तर
जब बिठलाती प्रसन्न होकर
वह अमर प्रणय के शतदल पर !

मादकता जग में कहीं अगर, वह नारी अधरों में सुखकर
क्षण में प्राणों की पीड़ा हर
नवजीवन का दे सकती वर
वह अधरों पर धर मदिराधर .

यदि कहीं नरक है इस भू पर, तो वह भी नारी के अन्दर,
वस्नाव्र्त में दल प्रखर
वह अंध गर्त में चिर दुस्तर
नर को धेकेल सकती सत्वर !