भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस वक्त मैं प्रेम में हूँ / विपिन चौधरी
Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:23, 22 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अब मैं कृष्ण कलाओं में उतर चुकी हूँ
द्रौपदी का लम्बा वस्त्र बन एक चमत्कार में ढल चुकी हूँ
मैंने साध लिया है सीता सा अखंड सौभाग्य
अजातशत्रुओं के खेमे में जा चुकी हूँ मैं
मरियम सी उदासी मेरे तलुओं पर चिपक गयी है
मेरी स्मित में मोनालिसा के होंठों का भेद शामिल हो चुका है
हवाओं के अणुओं में बंद सरसराती लिपि
व्याकरण समेत पढ़ ली है मैंने
कहने की जरूरत नहीं
मैं इस वक्त प्रेम में हूँ